Search

विक्की कौशल ने कटरीना कैफ संग मैरिड लाइफ पर बताई दिलचस्प बातें

Lagatar Desk: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे. साथ ही फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे. फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान की केमिस्ट्री कमाल की लग रही. वहीं विक्की कौशल फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल ने कई बार अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर भी बात की.
 https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-83.jpg"

alt="" width="490" height="355" />
विक्की कौशल ने अपनी शादी के कई राज खोले. उन्होंने कहा मेरी पत्नी कटरीना को मेरी मां के हाथ का आलू पराठा काफी पसंद हैं. वहीं लव और अरैंज्ड मैरिज के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप शादी लव करें या अरेंज मैरिज उससे फर्क नहीं पड़ता. आप शादी करने के बाद कितने खुश हैं इससे फर्क पड़ता है. इसके लिए जरुरी है कि एक कपल के तौर पर आप समझदार रहे.

क्या है फिल्म की कहनी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-81.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
फिल्म की कहानी दो कॉलेज लवर्स की है. जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और फिर शादी कर लेते हैं. शादी के बाद उन्हें प्राइवेसी नहीं मिलती. जिसके बाद दोनों प्रधान मंत्री आवास योजना के जरिए एक फ्लैट पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके योग्य होने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. तभी वो फ्लैट ले सकते है. फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-commissioner-will-compulsorily-give-time-for-two-days-in-the-university/">चाईबासा

: कोल्हान आयुक्त विश्वविद्यालय में दो दिन अनिवार्य रूप से देंगे समय
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp